जाने हिंदी चेक के बारे में-

नमशकार दोस्तों,स्वागत है hindicheck.blogspot.com पर, जो की भारत का पोपुलर टेक्निकल वेबसाइट (Tech Blog ) हे. इस वेबसाइट  का उद्देश्य सभी लोग को Technology से जोड़ना हे. भारत के सिर्फ 10% लोग ही   इंग्लिश को समझ पाते है। भारत की 50% आबादी, हिंदी भाषा के अलावा कोई दूसरी भाषा नहीं जानती है। आजइंटरनेट सभी तरह की जानकारी और ज्ञान का बड़ा माध्यम है, और इसी के साथ भारतीय यूज़र्स की पहली पसंदइंटरनेट है, भारत में Internet Users की संख्या करीब-करीब 390 million हे. जहां वो अपने सवालों के जवाब तलाशते है। चाहे आधार बनवाना हो, मोबाइल के बारे में जानना हो या कंप्यूटरके बारे में जानना हो, और ना जाने क्या-क्या। 

   पर वह कंटेंट कितना सही है? इसकी कोई गारंटी नही। ऐसा कोई माध्यम नही जहां सभी प्रकार की जानकारी एकदम सटीक रूप में मिले
हिंदी चेक भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ता नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जहां आपको सभी तरह की जानकारी सीधे आपके मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाती है। इस प्लेटफार्म को आप कहीं भी  और कभी भी  इस्तेमाल कर सकते है।
शिक्षा, तकनीक, एंड्राइड, कंप्यूटर, ज्ञानकोष, हैकिंग या ताज़ा खबरें सभी तरह की जानकारी आपको हिंदी सहायता पर सरल लेख में प्रदान की जाती है। तो आज ही हिंदी चेक से जुड़ें और दूसरों को भी इसका लाभ पहुँचाए। अगर आप किसी भी सवाल का जवाब जानने में असमर्थ है तो आप अपना प्रष्न हिंदी चेक के इ-मेल(ayushrmanshrma848@gmail.com) पर पूछ सकते है।

Tags- Technology Gyan,Hacking,Education,Earn Money Online,Computer,Android,Tips&Tricks,Tutorial,jara hatke,


About us:- 


 Author Name- AYUSH SHARMA

 City- JAIPUR

 State- RAJASTHAN , INDIA

 Pin- 302031 










2 टिप्पणियाँ